अमेरिकी राष्ट्रपति जेम्स डेविड वेंस अपने परिवार के साथ चार दिवसीय भारत दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी से मुलाकात की. इसके साथ ही उप राष्ट्रपति ने ताज और आमेर किले का दीदार भी किया. सीएम योगी ने एयरपोर्ट पर ही जेडी वेंस का स्वागत किया. वेंस ने अपनी पत्नी उषा और बच्चों के साथ बैठकर फोटो भी खिंचवाई.
अमेरिकी उप राष्ट्रपति जेम्स डेविड वेंस यानी जेडी वेंस बुधवार सुबह ताजमहल का दीदार करने पहुंचे. जेडी वेंस अपने परिवार के साथ जयपुर से बुधवार सुबह करीब सवा नौ बजे आगरा के खेरिया एयरपोर्ट पर लैंड हुए. सीएम योगी एयरपोर्ट पर ही जेडी वेंस का स्वागत किया. इस दौरान एयरपोर्ट पर लोक कलाकार मयूर नृत्य और अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी गईं.
अमेरिकी उपराष्ट्रपति का काफिला जिन-जिन रास्तों से गुजरा उन्हें बेहतर ढंग से सजाया गया था. सड़क के दोनों ओर बड़ी संख्या में स्कूल के छात्र-छात्राओं ने अमेरिका और भारत के झंडे लेकर वेंस का स्वागत किया. अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के ताजमहल विजिट के लिए कड़े सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं.
ताजमहल अद्भुत है- वेंस
विजिटर बुक में अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने लिखा कि, ताजमहल अद्भुत है! समय की महानता और भारत के महान इतिहास का प्रतीक है. मुख्य मकबरे में वेंस और उनके परिवार ने पच्चीकारी और वास्तुकला की जानकारी दी गई. अमेरिकी उपराष्ट्रपति इससे पहले जयपुर पहुंचे थे और उसके पहले दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर में भी दर्शन के लिए पहुंचे थे.
आमेर किले भी पहुंचे वेंस
इससे पहले वेंस रात मंगलवार को जयपुर पहुंचे और अपने परिवार के साथ आमेर किले का दौरा किया. यह किला यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में शामिल है. वेंस का स्वागत पारंपरिक राजस्थानी शैली में किया गया. जयपुर के प्रमुख पर्यटन आकर्षणों में शामिल आमेर किला मुख्य शहर से लगभग 11 किलोमीटर दूर एक छोटी-सी पहाड़ी पर स्थित है. किला चार मुख्य खंडों में विभाजित है, जिनके अपने प्रांगण हैं.