Pahalgam terror attack trump putin meloni Saudi ArabiaInternational condemnation

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 28 लोगों की मौत हो चुकी है. पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के बाद जांच एजेंसियों से जांच शुरू कर दी है.राष्ट्रीय राइफल्स, सीआरपीएफ और जम्मू कश्मीर पुलिस मिलकर बड़ा सर्च ऑपरेशन चला रही है. यह हमला अनंतनाग जिले के बायसरान घास के मैदान में हुआ है. इस हमले के बाद पीएम मोदी सऊदी यात्रा बीच में ही छोड़कर भारत आ गए. इस आतंकी हमले पर पूरी दुनिया ने दुख व्यक्त किया है.

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने प्रधानमंत्री मोदी को फ़ोन करके पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के पीड़ितों के प्रति संवेदना जाहिर की है.ट्रंप ने हमले की निंदा की और कहा कि आतंकवाद के खिलाफ़ लड़ाई में अमेरिका भारत के साथ खड़ा है और हर संभव सहायता के लिए तैयार है.

इटली की प्रधानमंत्री ने पहलगाम हमले की निंदा करते हुए भारत सरकार और यहां के लोगों के साथ एकजुटता की बात कही. मेलोनी ने पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना भी जाहिर की.

भारत के साथ खड़े ये देश

बांग्लादेश देश हमले पर दुनिया भर के कई देश भारत के साथ खड़े हैं, इनमें ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका, यूरोपीय यूनियन, फ्रांस, इजराइल, जर्मनी, गुयाना, रसिया, इटली, न्यूजीलैंड, टर्की, यूक्रेन,Moldova,पनामा, तुर्की ,Estonia, श्रीलंका, UAE,जापान, अर्जेंटीना, चिली, ईरान, थाईलैंड, अफगानिस्तान, नेपाल, बांग्लादेश समेत कई देश भारत के समर्थन में खड़े नजर आए. इसके साथ ही मदद का भरोसा भी दिया है.

भारत के साथ खड़ा आस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज़ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म x पर लिखा कि मैं जम्मू-कश्मीर में रात भर निर्दोष नागरिकों पर हुए आतंकी हमले से स्तब्ध हूं. इस हिंसा का कोई औचित्य नहीं है और ऑस्ट्रेलिया इसकी निंदा करता है. हमारी संवेदनाएं घायलों, शोकाकुल परिवारों के साथ हैं.

डेनमार्क के प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिक्सन ने कहा कि पहलगाम में हुई आतंकी घटना बहुत भयानक है. डेनमार्क भारत के साथ खड़ा है और आतंकवाद के सभी कार्यों की कड़ी निंदा करता है. हमले के पीड़ितों और उनके परिवारों और प्रियजनों के प्रति हमारी संवेदनाएं.

आतंकवाद के खिलाफ साथ लड़ेंगे

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से संपर्क कर गहरी संवेदना और आतंक के खिलाफ सहयोग की प्रतिबद्धता जताई है.रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने इस हमले को क्रूर और अमानवीय करार देते हुए कहा कि इसका कोई मतलब नहीं हो बनता है.

उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को संबोधित करते हुए आगे लिखा कि प्रिय मित्र नरेंद्र मोदी मैं आतंकवाद के सभी रूपों और अभिव्यक्तियों से लड़ने में भारतीय साझेदारों के साथ सहयोग बढ़ाने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराना चाहता हूं. मृतकों के परिजनों के प्रति मेरी सच्ची सहानुभूति है.

क्या बोलीं यूरोप की राष्ट्रपति उर्सुला वॉन डेर लेयेन?

यूरोप की राष्ट्रपति उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने कहा कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने कई मासूम लोगों की जान ले ली है. मेरी संवेदनाएं शोक मना रहे हर भारतीय के साथ हैं. मैं जानता हूं कि भारत की भावना अटूट है. आप इस मुश्किल घड़ी में मजबूती से खड़े रहेंगे और यूरोप आपके साथ खड़ा रहेगा.

यूरोपीय संघ आतंकवाद के खिलाफ दृढ़- एस्टोनिया pm

एस्टोनिया की प्रधानमंत्री काजा कालास ने कहा कि मैं जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आज हुए जघन्य आतंकवादी हमले की निंदा करती हूं, जिसमें कई निर्दोष लोगों की जान चली गई. हमारी गहरी संवेदनाएं पीड़ितों, उनके परिवारों और भारत के लोगों के प्रति हैं. यूरोपीय संघ आतंकवाद के खिलाफ दृढ़ है.

भारत के साथ खड़ा इज़राइल

इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि मेरे दोस्त नरेंद्र मोदी मैं जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले से बहुत दुखी हूं , जिसमें दर्जनों निर्दोष लोग मारे गए और घायल हुए. हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं. आतंकवाद के खिलाफ़ लड़ाई में इज़राइल भारत के साथ खड़ा है.

क्या बोले कीर स्टार्मर

ब्रिटिश PM कीर स्टार्मर ने कहा कि कश्मीर में हुआ भयानक आतंकवादी हमला बेहद विनाशकारी है. मेरी संवेदनाएं प्रभावित लोगों, उनके प्रियजनों और भारत के लोगों के साथ हैं.

यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने पहलगाम हमले की निंदा करते हुए एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि इस जघन्य आतंकी हमले ने कई मासूम लोगों की जान ले ली. उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी और दुख में डूबे हर भारतीय के प्रति गहरी संवेदना जताई. उन्होंने कहा कि भारत की भावना अटूट है. आप इस मुश्किल घड़ी में मजबूती से खड़े रहेंगे और यूरोप भी भारत के साख खड़ा है.

Leave a Comment